इंदौर
इंदौर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की काम के प्रति समर्पण को लेकर प्रतिबद्धता शहर में चर्चा में है। निगम आयुक्त 10 दिन के प्रसूति अवकाश के बाद फिर काम पर लौट आई हैं। आज सुबह निगमायुक्त पाल ने इंदौर शहर के जोन क्रमांक 18 के क्षेत्र में आने वाले वार्ड 51 और 52 का दौरा किया। यहां उन्होंने नाला टेपिंग के काम के साथ साफ सफाई और सार्वजनिक सुविधा को देखा। इस दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी व स्वास्थ्य अधिकारी उनके साथ रहे। स्वच्छता में इंदौर को पांचवीं बार नम्बर एक बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता देख शहर के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उनकी सराहना कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 2012 बैच की आईएएस प्रतिभा पॉल स्वच्छता सर्वे को लेकर अपनी डिलीवरी से एक दिन पहले यानी रविवार 10 जनवरी की रात तक मीटिंग करती रहीं और सोमवार 11 जनवरी को सुबह उन्होंने बेटे को जन्म दिया। प्रसव के कुछ घंटो पूर्व तक अपना दायित्व निभाने वाली आईएएस की खूब सराहना की जा रही है। वे गर्भवती होने के बाद भी स्वच्छता कार्यक्रम की वजह से लगातार बगैर छुट्टी काम कर रही थीं।

Source : Agency